दुनिया भर में बिटकॉइन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है आज हर कोई बिटकॉइन में के बारे मैं जानना चाहता है. बिटकॉइन के करता धरता सतोषी नाकामोतो है. सातोशी नाकामोतो ने साल २००९ में बिटकॉइन का निमार्ण किया. बिटकॉइन एक डिजिटल बेस्ड सिस्टम पर चलती है.
बिटकॉइन का पूरा संचार इंटरनेट के माद्यम से होता है. लिमटेड सप्लाई एंड मास्स लेवल अडोपशन के कारन इसका प्राइस तेज़ी से ऊपर जा रहा है। बिटकॉइन के बारे में अलग अलग देशो की अलग अलग राय है कुछ देशो ने इसको खुले दिल से अपनाया है वही दूसरी और कुछ देश इसको सिक्योरिटी एंड फ्रॉड का हवाला देते हु बिटकॉइन को या तोह बेन कर रखा है या इस्पे बहुत जदया टैक्स लगा रखा है।
भारत सर्कार ने क्रिप्टो एंड बिटकॉइन पर ३०% टैक्स लगा रखा है। शुरवाती समय में लोगो ने बिटकॉइन को जदया घम्बिर नहीं लिया लेकिन साल २०११ के बाद लोगो ने इसमें रूचि लेना शरू किया। यदि हम अभी की बात करे तो लोगो तेज़ी से बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रहे ह। बड़ी बड़ी कंपनी भी इसमें अपना पैसा लगा रही। वर्तमान में अभी ६२५४४ है। और फ्यूचर में इसका प्राइस और बढ़ने के आसार है।
बिटकॉइन ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित ही कांसेप्ट है। ब्लॉकचैन एक लेज़र बेस्ड टेक्नोलॉजी है जो सारे ट्रांसक्शन का रिकॉर्ड रखती है।
ब्लॉकचैन का न केवल बिटकॉइन में प्रयोग होता है अपितु इसका इस्तेमाल ऑल्ट कॉइन , एजुकेशन , हॉस्पिटल ,
इ वोटिंग आदि में भी प्रयोग होता। ब्लॉकचैन की मदद से आज के समय बहुत जटिल कामो को आसान बना दिया है। डाटा स्टोर के लिए भी ब्लॉकचैन उपयुक्त है ब्लॉकचैन की मदद से सभी कम्पनिया अपना डाटा को सुरक्षित रख सकती है। ब्लॉकचैन हमारी आम ज़िंदगीं को आसान बनाने के लिए है। जहा हम पुराने ज़माने में डाटा कागज़ो में संभल कर रखते थे और उनको ढूढ़ने में टाइम लगता था। आज हम चुटकी बजाते ही ब्लॉकचैन से सारा डाटा निकाल सकते है।
वही दूसरी और बिटकॉइन ने भी एक डिजिटल रेवुलेशन बनाया है , बिटकॉइन मैं हम्हे लेनदेन करने के लिए किसी भी तीसरी पार्टी
की आव्सकता नहीं होती। बिना किसी बैंक की मदद से हम पर्सन २ पर्सन लेनदेन कर सकते है। वही बिटकॉइन की सप्लाई लिमटेड है , लिमटेड सप्लाई होने के कारण इसका प्राइस तेज़ी से बढ़ रहा है और लोगो इसको स्टोर करना पसंद करते है।
गोल्ड के बाद बिटकॉइन को दूसरी सबसे बड़ी मार्किट माना जाता है कुछ एक्सपर्ट की माने तोह जल्द ही बिटकॉइन गोल्ड को पीछे छोड़ देगा। और ये सही भी है जिस तरह से बिटकॉइन का प्राइस एंड मार्केट्सप तेज़ी से ऊपर जा रहा है ऐसा होना बिलकुल पॉसिबल है।
देश भर में बढ़ती इन्फ्लेशन के कारण लोग अब गोल्ड को छोड़ कर बिटकॉइन में जदया विश्ववास करने लगे है। अभी के समय में देखे
तोह गोल्ड अभी बिटकॉइन से ऊपर है मार्किट कैप के हिसाब से लेकिन लोगो का बिटकॉइन तरफ बढ़ता रुझान देख कर यही लग यही लग रहे है की बिटकॉइन भोत जल्दी पीछे छोड़ देगा।
बिटकॉइन और ब्लॉकचैन का हमरे जीवन में भोत महत्व है ये दोनों हमारे जीवन को आसान बना रही है। अब हम देश की सरकारों के बारे में
बात करते है : बिटकॉइन को लेकर कही देशो की अलग अलग धारणाये बानी हुई है कुछ देश इसको रेगुलेट करने में लगे हुए ह जैसे की भारत ने क्रिप्टो पर ३०% टैक्स लगाया है । वही दूसरी और कुछ देश इसके विपरीत काम कर रहे है।
बिटकॉइन और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी दोनों ही बढ़िया है देश के लिए। सभी सरकारों को इस्पे ध्यान देना चाइये और सही तरीके और कम टैक्स लगा कर इसको रेगुलेट करना चाइये।
बिटकॉइन का प्रयोग कुछ गलत कामो में भी हो सकता है जैसे की आतंकवाद। कुछ असामजिक तत्व किसी देश को नुक्सान पहुंचने के लिए
बिटकॉइन में फंण्डिंग लेते है और जगह जगह अपने आतंक का अड्डा बनाते है।। इसीलिए सरकार को इससे बड़ी सववधानी से रेगुलेट करना चाइये।
दूसरी और सरकार को हेर जगह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाइये हर जगह जैसे की एजुकेशन हॉस्पिटल। सरकार को वोटिंग भी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी करवानी चाइये। ब्लॉकचैन से वोटिंग में धोखा दढ़ी भी भोत काम होगी। और इलेक्शन रिजल्ट भी उसी दिन घोसित हो जायेगा।
ऊपर आर्टिकल में दिए गए मेरे अपने विचार है आप इससे सहमत और अह्समत हो सकते है।
Comments are closed.